Harbhajan Singh advises Sanju Samson to learn from mistakes and grab opportunities | वनइंडिया हिंदी

2020-12-09 1

India batsman Sanju Samson failed to make the opportunities count in the T20I series against Australia. While India won the T20I series 2-1, Samson registered scores of 23, 15 and 10 from three games and couldn't take the team over the line on two occasions.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के हर मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने युवा बल्लेबाज संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी, लेकिन वो अपना प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं रहे। उन्हें टीम में विशुद्ध बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया था जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल निभा रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों में संजू ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 48 रन बनाए।

#SanjuSamson #HarbhajanSingh #IndvsAusT2OI